BiharNews : किशनगंज जदयू जिला कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, चुनावी हार पर हुआ मंथन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सीमावर्ती किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए को मिली करारी शिकस्त के बाद आज जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कूसवाहा सहित जदयू के दर्जनों प्रकोष्ठ के नेता जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे ।मालूम हो की जिले की दो विधान सभा सीटों पर जदयू ने चुनाव लडा था और दोनों सीटों पर सीटिंग विधायक को हार का सामना करना पड़ा था ।बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने आए है और हार की समीक्षा की जाएगी की क्यों यहां नेताओ को हार का सामना करना पड़ा ।उन्होंने कहा जदयू नेता कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम मतदाताओं से खुली चर्चा करेंगे की उन्हें क्या परेशानी हुई जो समर्थन नहीं दिया ।






वहीं विधान सभा में विधायकों की पिटाई को लेकर बड़ी मछली को बचाने को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा सरकार के ऊपर निशाना साधने के सवाल पर उन्होंने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा की कौन है वो बड़ी मछली साथ ही कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है और वो तेजस्वी को कहेंगे की उनके माता पिता का जो शासन काल था वो उसे याद करे ।उन्होंने कहा लालू राबड़ी के 15 वर्षों के शासन काल में बिहार की क्या स्थिति थी ,कैसे बिहार के लोग जीवन यापन कर रहे थे ,जिंदगी काट रहे थे उसके बावजूद तेजस्वी जैसे लोग इस तरह की चर्चा करते हैं यह आश्चर्य की बात है ।

विधानसभा चुनाव परिणामों के 9 महीने के बाद हार की समीक्षा करने पहुंचे जदयू नेताओं को कितनी सफलता मिलती है और पार्टी कितना मजबूत होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।इस मौके पर जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ,नौशाद आलम, डॉ तारा स्वेता आर्या सहित जदयू के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews : किशनगंज जदयू जिला कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, चुनावी हार पर हुआ मंथन

error: Content is protected !!