बिहार :मधुबनी में दर्दनाक हादसा ,नदी में डूबने से तीन बच्चो की मौत ,गांव में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मधुबनी /संवादाता

बिहार के मधुबनी में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां नदी में डूबने से 3 बच्चों के मौत हो गई है मालूम हो की राई का थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में आवागमन के लिए बनाए गए चचरी पुल को पार करते हुए यह दर्दनाक हादसा हुआ है ।बताया जाता है कि पुल पार करते हुए बच्चे फिसल कर नदी में जा गिरे जिससे गहरे पानी में जाने से उनकी मौत हो गई ।घटना के बाद आस पास के ग्रामीण बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन बच्चो को बचाया नहीं जा सका ।बच्चो को नदी से निकालने के बाद ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।






वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।  एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों की माने तो नदी पर पुल बनाने के लिए कई वर्षों से नेता और प्रशासन को लिखा गया लेकिन पुल नहीं बना ,ग्रामीणों ने खुद चचरी पुल बनाकर आवागन कर रहे थे । लोगों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर  एनएच को जाम कर दिया और अंचलाधिकारी और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस लोगो को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है ।               






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार :मधुबनी में दर्दनाक हादसा ,नदी में डूबने से तीन बच्चो की मौत ,गांव में मचा कोहराम