• 66 दिनों तक चलेगा अभियान
• आशा कार्यकर्ता भी निभाएंगी अपनी भूमिका
• सभी चिह्नित गांवों में सघन रूप से होगा छिड़काव
• प्रतिदिन होगी कार्यों की समीक्षा, अधिकारी करेंगे निरीक्षण
छपरा /प्रतिनिधि
कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को जिले में छिड़काव अभियान की शुरुआत की गयी। छिड़काव सभी प्रखंडों के कालाजार आक्रांत चिह्नित गांवों में सघन रूप से किया जायेगा। प्रखंड स्तर पर छिड़काव के लिए माइक्रो एक्शन प्लान तैयार किया गया है। सिंथेटिक पैराथाराइड का घोल प्रति 7.5 लीटर पानी में 125 ग्राम सिंथेटिक पैराथाराइड पाउडर मिलाकर तैयार किया जायेगा। आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा छिड़काव के दो दिन पूर्व सूचना दी जायेगी । उसके लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में आशा कार्यकर्ता को 200 रुपये अश्विन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि छिड़काव कार्य योजना के अनुसार सभी कालाजार प्रभावित ग्रामों के सभी घरों, गौशालाओं में छिड़काव कराया जाना है। गुणवत्तापूर्ण छिड़काव की दृष्टि से पर्यवेक्षण अत्यंत आवश्यक है। प्रखंड स्तर पर विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जायेगा। पीएचसी के प्रभारी, आयुष चिकित्सक एंव अन्य कर्मचारी के बीच आक्रांत गांव को आंवटित कर अपनी उपस्थिति में पर्यवेक्षण कराएंगे। जिला स्तर से सिविल सर्जन एसीएमओ, जिला भेक्टर जनित रोग रोग सलाहकार एंव अन्य पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।
प्रतिदिन होगी समीक्षा:
डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन कार्य समाप्ति के बाद दिन भर के छिड़काव कार्य की मानक के अनुरूप समीक्षा की जायेगी एवं आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिया जायेगा। पैची छिड़काव एवं ओरलैपिंग पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। प्रत्येक दल के दल नायक छिड़काव पंजी का संधारण करेंगे । जिसमें घर-घर छिड़काव की सूचना संधारित की जायेगी। साथ ही साथ पंचायत के सदस्य व मुखिया या वार्ड से छिड़काव के बाद प्रमाण पत्र भी प्राप्त करेंगे।
छिड़काव के लिए किया जायेगा प्रचार प्रसार:
छिड़काव के लिए आमजनों के बीच जागरूकता की आवश्यकता है। जिसमें आम जन अपने घरों में छिड़काव के लिए निर्धारित समय सक्रिय सहयोग करें। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से छिड़काव के पूर्व सभी आक्रांत चिह्नित गांवों में एक दिवसीय माइकिंग एवं छिड़काव से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देने के लिए फ्लैक्स बैनर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। जन जागरण एवं प्रचार प्रसार के लिए स्कूल के शिक्षकों एवं पंचायती राज के सदस्यों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
कालाजार क्लास का होगा आयोजन:
छिड़का के पूर्व संबंधित गांव के आशा के सहयोग से कालाजार कक्षा का आयोजन कराया जायेगा। जिसमें छिड़काव के पूर्व एवं व पश्चात बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जायेगी। संबंधित गांव में छिड़काव की तिथि बच्चों की कॉपी पर लिखवायी जायेगी । जिसके तहत बच्चों से कहा जाएगा कि वे अपनी कॉपी में अंकित सूचना को अपने माता-पिता को बताएं।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज:पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव को किया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव ने एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज … Read more
- मुफ्त बिजली योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं से किया संवादकोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीना125 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया। इसे लेकर बिजली विभाग की ओर से अतिरिक्त … Read more
- किशनगंज:जहर खा कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के रोल बाग में किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति की मौत रविवार को जहर खाने से हो गई।मृतक समरजीत सास्वत उर्फ टिंकू (37) के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल में करवाया … Read more
- किशनगंज में एसएसबी की अगुवाई में हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली गई रैलीकिशनगंज/प्रतिनिधि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए 12वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट बरजीत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को एक रैली निकाली गई। यह रैली वाहिनी परिसर से शुरू होकर फारींगोला … Read more
- किशनगंज:पुलिस ने 75 बोरी खाद किया जब्तकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने रविवार की शाम ब्लॉक चौक के पास से एक फटफटीया वाहन से ले जाया जा रहा 75 बोरी यूरिया खाद जब्त किया है। कार्रवाई गश्ती टीम में शामिल अवर निरीक्षक अचला शर्मा के नेतृत्व … Read more
- चेहल्लुम पर्व को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजितकिशनगंज/प्रतिनिधि चेहल्लुम पर्व को लेकर मंगलवार को सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अनिकेत कुमार कर रहे थे। बैठक में एसडीपीओ वन गौतम कुमार ,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार,सदर सीओ राहुल कुमार,सदर थानाध्यक्ष अभिषेक … Read more
- ठाकुरगंज में एसएसबी द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली गई तिरंगा रैलीमो मुर्तजा/ठाकुरगंज/ किशनगंज मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के अंतर्गत तिरंगा साईकिल रैली का आयोजन किया गया | इस संदर्भ में बताते चलें की स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा … Read more
- किशनगंज:शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ में चार खोखा किया गया बरामद,पुलिस की सूझबुझ से टली बड़ी घटनाकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र के नया टोला कुशपारा गांव के पास रविवार की रात्रि शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है।मामले में पुलिस की सूझबूझ से एक … Read more
- दिघलबैंक:कनकई नदी पार के ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर किया बैठक,वोट बहिष्कार का ऐलानकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल कनकई नदी के पलसा घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर सिंघीमारी पंचायत के नदी पार स्थित चार वार्डों के ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। ग्रामीणों ने मंगलवार को पलसा गांव में बैठक कर … Read more
- दिघलबैंक में एसएसबी ने निकाली भव्य तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूकदिघलबैंक/मो अजमल स्वतंत्रता दिवस से पहले “आज़ादी का अमृत महोत्सव” और “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 12वीं वाहिनी एसएसबी एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों ने मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। एफ कंपनी … Read more
- निवास प्रमाण पत्र निर्गत में देरी पर विधायक सऊद आलम ने की समीक्षा बैठकदिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय पहुँचे और प्रखंड सभागार में सीओ गरिमा गीतिका एवं बीडीओ बप्पी ऋषि के साथ बैठक की। बैठक में निवास प्रमाण पत्र निर्गत में हो रही देरी पर चर्चा की … Read more
- दिघलबैंक के अलग अलग पंचायतों में 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल दिघलबैंक प्रखंड के मंगूरा समेत विभिन्न पंचायतों में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं से सीधे संवाद किया। दिघलबैंक/किशनगंज/ मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आयोजित इस … Read more
- दिघलबैंक बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को किया गिरफ्तारदिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात सिंह इंटरप्राइजेज के मालिक सच्चिदानंद सिंह की दुकान के पीछे से वेंटीलेटर तोड़कर चोरों ने छत के रास्ते भीतर प्रवेश किया और वहां से दो एलईडी टीवी चुरा लिए। मंगलवार सुबह … Read more
- राजस्व महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर 13 अगस्त को पोठिया प्रखंड सभागार में बैठक का होगा आयोजनकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी रैयतों के जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार और उत्तराधिकार/बंटवारा नामांतरण के आवेदन पत्र संकलित करने के लिए जिले में राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। यह विशेष अभियान 16 अगस्त 2025 से 20 … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी का सघन चेकिंग अभियान, स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर जवानटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) 12वीं बटालियन किशनगंज के जवानों ने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख़्त कर दी है। इस दौरान सीमा क्षेत्र में … Read more
- जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा पथरगट्टी पंचायत में कटाव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, बाढ़ नियंत्रण विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि स्थानीय लोगों द्वारा नदी किनारे हो रहे तीव्र कटाव की सूचना प्राप्त होने के उपरांत, जिलाधिकारी विशाल राज मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड के पथरगट्टी पंचायत अंतर्गत बचा गुवाबाड़ी एवं डोडरा पुल के पास स्थित कटाव प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय … Read more
- बिहार वासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त, सीएम ने उपभोक्ताओं ने किया संवादकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित अशोक सम्राट भवन में बिजली उपभोक्ता से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशालने किया । जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि किशनगंज में कुल 69 केंदों में … Read more
- कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन,सिलाई केंद्र पर जीविका दीदियों को मिलेगा रोजगारजीविका दीदियाँ सीख रहीं कपड़ा सिलाई के गुर सात सौ जीविका दीदियों को मिल रहा कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर जीविका दीदियों को मिलेगा रोजगार के अवसर किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंड में जीविका सिलाई प्रशिक्षण … Read more
- मतदाता जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाकिशनगंज /प्रतिनिधि निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में दावा/ आपत्ति प्राप्त करने की अवधि (दिनांक-01.08.2025 से 01.09.2025) तक में मतदाता जागरूकता हेतु मंगलवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज , जिला निर्वाचन पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा समाहरणालय परिसर … Read more