किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की,कार्यों में सुधार लाने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मनरेगा,आवास योजना,स्वच्छ बिहार मिशन, ओडीएफ,जल जीवन हरियाली,सात निश्चय तथा पंचायत अंतर्गत जलापूर्ति,नलकूप व अन्य योजनाओ की विस्तृत समीक्षा की गई।उक्त बैठक में सभी बीडीओ,सभी कार्यक्रम पदाधिकारी व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने विभागीय योजनाओ पर किए गए कार्य,उपलब्धि तथा भावी कार्य योजना की जानकारी दी।






मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन,रोजगार उपलब्ध करवाना, ससमय मजदूरी भुगतान,लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति आदि की समीक्षा में पाया गया कि इस वित्तीय वर्ष 2021-2022 के पिछले तीन माह टेढ़ागाछ प्रखण्ड में उपलब्धि मात्र 55%,ठाकुरगंज में 70%,कोचाधामन में 72% ही मैनडे जेनरेट हुए है,जो काफी निराशाजनक है।इस संबंध में जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सख़्त निर्देश दिया कि कार्यों में सुधार लाएं और अगले माह तक अपेक्षाकृत उच्च प्रतिशतता के साथ प्रगति लाए अन्यथा कार्रवाई की जायगी। कई पंचायत में मनरेगा कार्यों में पीआरएस के स्तर से मानव दिवस सृजन में उपलब्धि प्रतिशत डबल डिजिट में भी नहीं पाया गया।डीएम के द्वारा एसे पंचायत को चिन्हित कर पंचायत रोजगार सेवक को चयन मुक्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सेक्योर पोर्टल के लक्ष्य अनुरूप जलाशय निर्माण,प्लांटेशन आदि के कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। 

डीडीसी मनन राम के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग की योजना ,मनरेगा , पीएमएवाय ( ग्रामीण) में किशनगंज जिला का प्रदर्शन बेहतर है और उनके द्वारा औचक निरीक्षण कर लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करवाया जाता है।  समीक्षा के क्रम में डीपीएम,जीविका को नवसृजित जलाशय को पांच वर्ष के लिए जीविका को स्थानांतरित करने हेतु गठित समिति को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि स्थानीय लोग इससे जीविकोपार्जन से जुड़ सके।बैठक में  सभी कार्यक्रम पदाधिकारी ने पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से अपने क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा कार्य की जानकारी दी।जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ मनरेगा,जल जीवन हरियाली,स्वच्छता योजना व आवास योजना में किए जा रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं।






उन्होंने कहा कि कार्योपरांत यह सुनिश्चित करवायें कि यह जीविकोपार्जन से जुड़ें। बैठक में सभी आवास पर्यवेक्षक,प्रखण्ड समन्वयक भी उपस्थित थे।लंबी अवधि से पदस्थापित कर्मियो के स्थानांतरण करने तथा कार्यों को अरुचिपूर्ण ढंग से निष्पादित करने वाले कर्मियो के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम के अतिरिक्त डीडीसी,मनन राम,डायरेक्टर डीआरडीए,डीपीआरओ,संबंधित सहायक अभियंता,सभी बीडीओ,सभी कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की,कार्यों में सुधार लाने का दिया निर्देश