किशनगंज :मीडिया की पहल पर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग , खनियाबाद उपस्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सक ने लिया जायजा ,ग्रामीणों के लिए खुलेगा बंद स्वास्थ्य केंद्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ विभाग का हाल पुरी तरह बदहाल है, प्रखंड के हर पंचायत में स्वास्थ केन्द्र बनकर लगभग तैयार है, लेकिन अधिकांश उप स्वास्थ केन्द्र बिना खुले ही जर्जर हो चुके हैं । इन स्वास्थ्य केंद्रों में न आज तक डाॅक्टरों की बहाली हो पाई और न ही दवाईयांँ उपलब्ध है, उसी में है एक उप स्वास्थ केन्द्र खनियाबाद जो नेपाल सीमा के बिल्कुल निकट है ।यह स्वास्थ्य केंद्र कई वर्षों से बन कर तैयार है लेकिन आज तक यहां चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति नहीं होने के कारण ताला लगा हुआ है ।






जिसे लेकर मीडिया में कई बार खबर प्रकाशित की गई उसके बाद मीडिया के पहल पर स्वास्थ विभाग हरकत में आई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज आला अधिकारी के निर्देश पर टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की एक टीम जिसमें डाँ० धर्मेन्द्र मलाकर एवं लोग शामिल थे ने वहां पहुंच कर जायजा लिया और जानकारी देते हुए बताया की कल से यहां प्रत्येक दिन दो घंटा उप स्वास्थ केन्द्र खोला जाएगा।उन्होंने कहा कि दो एन एम यहां ड्युटी में रहेगी, इससे जनता को कुछ खास तो लाभ नही मिलेगा लेकिन थोड़ी राहत जरूर मिलेगी- वहीं ग्रामीणों में पांडव लाल,अकमल आलम,शशि कुमार ईत्यादि ने इस फैसले का स्वागत किया है साथ ही मांग किया हैं कि जल्द यहां एक डाॅक्टर की तैनाती की जाए जिससे की गरीबों को इलाज के लिए दर दर की ठोकर खाना ना पड़े ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

किशनगंज :मीडिया की पहल पर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग , खनियाबाद उपस्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सक ने लिया जायजा ,ग्रामीणों के लिए खुलेगा बंद स्वास्थ्य केंद्र

error: Content is protected !!