रिपोर्ट:बिपुल विश्वास
पटना के मिलर हाई स्कूल में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित “अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली” में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजद युवा नेता मंडल अविनाश आनन्द ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पोट्रेट भेंट की।
जन-जन का संकल्प,महानायक ही बिहार का विकल्प के साथ जयप्रकाश नारायण,कर्पूरी ठाकुर,लालू यादव के तस्वीर के बीच युवा महानायक तेजस्वी यादव की उभरता तस्वीर लगा यह पोट्रेट कह रहा है कि बिहार का आगामी समाजवादी विचार धारा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब तेजस्वी के कंधों पर है।पूरा बिहार तेजस्वी को बिहार के जन-जन का महानायक के रूप में टकटकी लगाकर देख रहा है।

श्री आनन्द ने बताया कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव युवाओं के आइकॉन हैं।जयप्रकाश नारायण के समाजवाद को बिहार में कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद ने आगे बढ़ाया,बिहार में अतिपिछड़ा, वंचित, उपेक्षित और दलितों को संवैधानिक अधिकार दिलाकर समाज के मुख्यधारा से जोड़ा और उन्हें वाजिब हक दिलाया।अब इस समाजवाद की लड़ाई को बिहार में अकेले तेजस्वी यादव लड़ रहे हैं।
श्री आनन्द ने रैली को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले बीस वर्षों से अतिपिछड़ा समाज को भाजपा-जेडीयू ने हमेशा ठगने का काम किया है।धर्म के नाम पर,झूठा आश्वासन के नाम पर हमेशा अतिपिछड़ा ठगे गये हैं।अब समय आ गया है हमें अपने समाजवादी घर में वापस आने की।
जो सम्मान अतिपिछड़ा समाज को राष्ट्रीय जनता दल ने दिया,चाहे वह राजनीतिक हिस्सेदारी,प्रशासनिक हिस्सेदारी में उनके संख्या के हिसाब से भागीदार बनाया।आपसब तेजस्वी यादव जी के युवा,विकसित,समृद्ध,उन्नत और आधुनिक बिहार बनाने की परिकल्पना से जुड़िये और निश्चिंत रहिये तेजस्वी जो आपसे वादा करेगा उसे पूरा करेगा।
अररिया जिला खासकर फारबिसगंज विधानसभा से सैकड़ों की संख्या और कई बस,दर्जनों गाड़ियों की काफिला को राजद नेता मंडल अविनाश आनन्द के नेतृत्व में रैली में भाग लेने पटना पहुंचे जिनका उत्साह चरम पर था।
