4228 ट्रेनों से 1 करोड़ से अधिक श्रमिको को रेलवे ने भेजा घर ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

सुप्रीम कोर्ट में प्रवासी मजदूरों के पलायन के मामला पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया है । एससी ने कहा को श्रमिको को उनके घर पहुंचने के लिए हम 15 दिन का और समय दे सकते हैं ।वहीं सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि रेलवे ने 3 जून तक 4,228 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं। उन्‍होंने कहा कि ट्रेन और सड़क मार्ग से 1 करोड़ लोगों को घर भेजा गया है।

बताया कि अभी राज्य सरकारों ने 171 ट्रेन का अनुरोध कर रखा है। अनुरोध मिलने के 24 घंटे के भीतर ट्रेन का बंदोबस्त किया जा रहा है। वहीं, महाराष्ट्र ने सिर्फ 1 ट्रेन का अनुरोध किया है। अभी तक महाराष्ट्र से 802 ट्रेनें चली है।

बिहार में कुल 28 लाख श्रमिको के आने की सूचना दी गई है । सुप्रीम कोर्ट ने श्रमिकों के रोजगार की उपलब्धता पर भी सवाल किया है कि श्रमिको के रोजगार हेतु राज्यो द्वारा क्या प्रबंध किए जा रहे हैं ।

4228 ट्रेनों से 1 करोड़ से अधिक श्रमिको को रेलवे ने भेजा घर ।