किशनगंज /संवादाता
महामारी काल में आरएसएस के द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है ।उसी कड़ी में किशनगंज में शुक्रवार को जिले की सभी प्रखण्डों के लिए राहत सामग्री को भेजा गया। संघ के जिला कार्यवाह देव दास ने बताया कि राहत सामग्री ज्वेलेक्ष इंडिया प्रा• लिमिटेड के द्वारा टाइड ट्रस्ट किशनगंज के सौजन्य से क्षेत्र के असहाय और गरीब लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन के कारण बड़ी संख्या में असहाय परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए आज वनवासी कल्याण आश्रम प्रांगण से टाइड ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वैद,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कटिहार विभाग के विभाग कार्यवाह सुखदेव सिंह, स्वयंसेवक सुदर्शन कर्मकार, टाइड ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अभिषेक भार्गव, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष उत्तम मित्तल, छात्रावास समिति की अध्यक्षा संगीता जैन, अभिनव मोदी, आश्रम के सचिव सुबीर मुजूमदार, सदस्य तेजकरण छाजेङ, वीरेंद्र दुबे विश्वजीत कर्मकार, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शंभुशरण तिवारी, आचार्य श्रीकृष्ण सिंह, सुरेन्द्र गिरी, गायत्री परिवार के राकेश कुमार, धीरज कुमार की अगुआई में राहत सामग्री के वाहन को विदा किया गया । इस मौके पे टाइड ट्रस्ट के जिला संयोजक बुलेन सिंह,सह जिला संयोजक प्रदीप सिंह, उषा, जीवंती, उदय, धरम सिंह, देवर्षि आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे।