किशनगंज /बहादुरगंज /देवाशीष
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झींगाकट्टा पंचायत भवन में मुखिया हबीबुर्रहमान की मौजूदगी में 50 पेड़ लगाने का कार्य किया गया।जानकारी देते हुए मुखिया हबीबुर्रहमान ने कहा कि पेड़ ही हमारी धरोहर है एवम हमे मिलकर प्रकृति की हिफाजत करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए एवम उन पेड़ो की सही से देखभाल भी करनी चाहिए।

ताकि हमारा समाज एक स्वच्छ समाज के रूप में उभर कर आगे आ सके।
वहीं मुखिया प्रतिनिधि सौकत आलम ने भी पंचायत क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कम से कम एक पेड़ अपने अपने घरों में जरूर लगाएं ताकि हम दूषित हो रहे वायुमंडल को साफ रखने में सरकार की मदद करते हुए एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर सके।
मौके पर झींगाकट्टा पंचायत के मुखिया हबीबुर्रहमान, मुखिया प्रतिनिधि सौकत आलम,मो शफीक आलम,सूरज कुमार,कैलू लाल,उबेद इस्माइल एवम अन्य स्थानीय स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।