एबीवीपी प्रदेश इकाई ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया । क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुग्रीव कुमार की अगुआई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओ ने हवन यज्ञ कर राज्य सरकार को सद्बुद्धि आए उसके लिए प्रार्थना किया ।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुग्रीव कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को गलत तरीके से रद्द करने ,रूम रेंट ,निजी शिक्षण संस्थान शिक्षण शुल्क माफ करने एवं अन्य शैक्षणिक मांगों को लेकर बिहार सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु सद्बुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया गया । मालूम हो कि बिहार प्रदेश एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार STET परीक्षा को रद्द किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है ।

एबीवीपी प्रदेश इकाई ने किया सद्बुद्धि यज्ञ