किशनगंज :डीएम एवं एसपी ने शहर का भ्रमण कर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोरोना वायरस संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने के लिए राज्य समेत किशनगंज जिलांतर्गत प्रभावी लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के निमित शहर के डे मार्केट, गांधी चौक,फलपट्टी,चूड़ीपट्टी,पश्चिम पल्ली,सुभाषपल्ली व विभिन्न स्थानों पर जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक,कुमार आशीष के द्वारा द्वारा निरीक्षण किया गया।जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में एसडीएम,एसडीपीओ तथा प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों और पुलिस बल को निर्देश दिया कि मास्क नहीं पहनने वाले तथा अनावश्यक रूप से सड़क पर टहलने वालों पर सख्ती करें तथा जुर्माना लगाया जाय।


जिला पदाधिकारी ने अनावश्यक घर से बाहर निकले लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का नया स्ट्रेन अत्यंत ही खतरनाक है, जिसके लिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने सभी से अपील किया कि जब भी घरों से जरूरी कार्य से निकले तो मास्क अवश्य लगाये। साथ ही, सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन करें, अपने एवं अपने प्रिय जनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।

किशनगंज :डीएम एवं एसपी ने शहर का भ्रमण कर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने का दिया निर्देश

error: Content is protected !!