टेढ़ागाछ(किशनगंज)/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के देवरी काली मंदिर के नजदीक देवरी में 18 अप्रैल से अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन शुरू हुआ है। इस बाबत रविवार को देवरी से शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें 151 श्रद्धालु महिलाओं ने पीताम्बरी वस्त्र धारण कर कलश के साथ शोभायात्रा में शामिल थी।
शोभायात्रा यज्ञ स्थल तेघरिया,हाटगाँव, सुहिया बस्ती होता हुआ सुहिया गोरिया घाट स्थित नदी लेजाया गया।सुहिया घाट स्थित गोरिया नदी में जल भरने के बाद सुहिया शिव मंदिर,उत्तरवाहिनी,दवरी होते हुए यज्ञ स्थल देवरी पहुंचने पर शोभायात्रा सम्पन्न हुआ। इस शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष शामिल थे।
Post Views: 205