बिहार :बैंक में है अगर जरूरी काम तो जल्द निपटा ले ,27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंको में रहेगा अवकाश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता


बैंक जाए बिना अगर आप का काम नहीं होता तो उसे आप निपटा ले । क्योंकि आगामी 27 मार्च  से लेकर 4 अप्रैल 2021 तक बैंक में अवकाश रहेगा। गौरतलब हो ‎कि 27 मार्च, 28 मार्च और 29 मार्च को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार है, 28 मार्च को रविवार है। इसलिए इन दो तारीखों को देश के सभी राज्य में बैंक बंद होंगे। इसके अलावार 29 मार्च को होली के अवसर पर बैंक बंद होंगे, लेकिन पटना में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे।






भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार पटना में 30 मार्च को भी अपने कार्यों के लिए आप बैंक ब्रांच नहीं जा पाएंगे। 31 मार्च की छुट्टी नहीं है लेकिन इस दिन ग्राहकों की सभी सेवाओं पर बैंक ध्यान नहीं देते क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आ‎खिरी दिन है। बैंकों के लिए अपने सालाना अकाउंट्स बंद करने के लिए 1 अप्रैल का दिन तय है, लिहाजा इस दिन भी ग्राहकों से डील नहीं होगी। इसके बाद 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इस बात का ध्यान रहे कि इन सभी छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको आरबीआई की वेबसाइट पर मिल जाएगी।तो जल्दी निपटा ले अपना काम वरना हो सकता है कि बैंक बंदी की वजह से परेशानी उठानी पड़े ।






बिहार :बैंक में है अगर जरूरी काम तो जल्द निपटा ले ,27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंको में रहेगा अवकाश

error: Content is protected !!