देश /डेस्क
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के CM को चिठ्ठी लिखने पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने पत्रकार वार्ता कर गृह मंत्री को बचाने की कोशिश की और कहा कि वो पद पर बने रहेंगे या नहीं इसपर कल तक फैसला लेंगे । श्री पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर लगे आरोप गंभीर हैं साथ ही कहा कि गृह मंत्री के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करने का निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के पास है ।
श्री पवार ने कहा की इस्तीफे पर सीएम विचार करेंगे।सरकार की सेहत पर फ़िलहाल कोई खतरा नही,विपक्ष का काम विरोध करना करना है ।वहीं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अगर उनसे कोई सलाह मांगती है तभी वो देते हैं ।बता दे कि इससे पहले बीजेपी ने गृह मंत्री अनिल देशमुख को बर्खास्त करने एवं पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है ।
Post Views: 207