बंगाल :ममता बनर्जी पर जम कर गरजे श्री अमित शाह ,कहा ममता बनर्जी घुसपैठ रोकने में रही नाकाम ,बीजेपी की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /पूर्व मेदनीपुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी पर जम कर बरसे और उन्होने कहा कि हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ये जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी ।

श्री शाह ने कहा कि ममता दीदी ने वादा किया कि हम परिवर्तन करेंगे और मां,माटी मानुष का नारा दिया। लेकिन परिवर्तन हुआ है क्या? पहली भी घुसपैठ हो रही थी और आज भी हो रही है। क्या ममता दीदी घुसपैठियों से मुक्त कर सकती है? श्री शाह ने कहा की मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी।लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया। श्री शाह ने कहा कि यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रही है।ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ!मालूम हो कि आज शाम में श्री शाह बीजेपी का संकल्प पत्र भी जारी करेंगे ।

बंगाल :ममता बनर्जी पर जम कर गरजे श्री अमित शाह ,कहा ममता बनर्जी घुसपैठ रोकने में रही नाकाम ,बीजेपी की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

error: Content is protected !!