असम :कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी -पीएम मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

खुद को सेकुलर बताते हैं, लेकिन असम, पश्चिम बंगाल और केरल में संप्रदाय के आधार पर बने दलों के साथ दोस्ती करते हैं।सत्ता के सामने इनको कुछ नहीं दिखता।इसी कारण अब कांग्रेस के लोगों की बातों पर देश में कोई भरोसा नहीं कर रहा।उक्त बाते आज असम के बोका खाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ।पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि  कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी।कांग्रेस मतलब कंफ्यूजन की गारंटी।कांग्रेस मतलब अस्थिरता की गारंटी।







कांग्रेस मतलब, बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी।
कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी।
कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, घोटालों की गारंटी।पीएम नरेन्द्र मोदी यही नहीं रुके और कहा कि अब देखिए, कांग्रेस का झारखंड में, बिहार में, महाराष्ट्र में, जिनके साथ इनका गठबंधन है, वो पश्चिम बंगाल में इनके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।केरल में लेफ्ट को गाली देते हैं, पश्चिम बंगाल में कुर्सी की आस में लेफ्ट को गले लगाते हैं।

पीएम ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ सत्ता से मतलब है, वो चाहे कैसे भी मिले।असल में कांग्रेस का खज़ाना अब खाली हो गया है, उसे भरने के लिए इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए।पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि 50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को पांच गारंटी दे रहे हैं।असम के लोग इनकी रग-रग से वाकिफ हैं।


इन लोगों को झूठे वायदे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है।वहीं पीएम मोदी ने असम सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया और उपस्थित जनसमूह से पुनः बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि असम दर्शन के तहत 9,000 से ज्यादा सत्रों, नामघरों और आस्था से जुड़े दूसरे स्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम भी भाजपा और एनडीए की सरकार ने किया है।






असम :कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी -पीएम मोदी

error: Content is protected !!