महाराष्ट्र में मचा सियासी घमासान बीजेपी नेता कर रहे हैं गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग ।
मुंबई नागपुर में बीजेपी ने अनिल देशमुख के खिलाफ किया प्रदर्शन ,फूंका पुतला
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
देश /डेस्क
आज शाम दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अन्य नेताओं के बीच होगी बैठक शिवसेना नेता संजय राउत भी रह सकते हैं मौजूद । शरद पवार में एनसीपी के दो नेताओं को बुलाया दिल्ली
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की जा सकती है कुर्सी ।
मुंबई पुलिस कमिश्नर द्वारा लिखी गई चिट्ठी के बाद सियासी घमासान मच चुका है ।चिट्ठी से ना सिर्फ महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल है बल्कि देश की राजनीति में भी इसे लेकर उबाल देखा जा रहा है ।इस बीच जारी विवाद के बाद पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने खुद स्वीकार किया कि जो चिट्ठी लिखी गई है वो उन्होंने खुद लिखी है ।परमबीर सिंह ने एक निजी समाचार चैनल को फोन पर बताया कि जो चिट्ठी भेजी गई है उसपर सवाल उठाना गलत है कि किसी और ने लिखा है ।उन्होंने कहा कि जिस ईमेल से चिट्ठी गई है वो उनका ही है ।
बता दे कि कल परमबीर सिंह ने सीएम उद्भव ठाकरे को चिट्ठी लिख कर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हर महीने 100 करोड़ वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था । जिसके बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि जो भी आरोप लगाए गए है वो निराधार है साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उक्त चिट्ठी परमबीर सिंह के आधिकारिक ईमेल से नहीं भेजी गई है और ना ही उसपर परमबीर सिंह के हस्ताक्षर है इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए वहीं अब जब खुद परमबीर सिंह ने यह स्वीकार कर लिया है कि चिट्ठी उन्होंने ही भेजी है, उसके बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख पर इस्तीफे की तलवार लटकने लगी है ।