देश/डेस्क
देश में कोरो ना के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जो की चिंता वाली बात है ।मालूम हो कि महाराष्ट्र ,पंजाब ,मध्यप्रदेश सहित कई राज्यो के अलग अलग जिलो में बढ़ते मामलों के बाद कहीं लॉकडाउन तो कहीं रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है ।बता दे कि पिछले 24 घंटे में COVID19 के 43,846 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,99,130 पहुंच चुकी है। वहीं 197 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,755 हो गई है।
मालूम हो कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,09,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,30,288 है।स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में कुल 4,46,03,841 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,35,65,119 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,33,602 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
देश में जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसके बाद जरूरत है लोगो को विशेष सतर्कता बरतने की और मास्क लगाने की ताकि बीमारी के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके ।