बिहार /पटना
राज्यपाल कोटे की सीट जदयू और बीजेपी द्वारा आधा आधा बांट लिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नाराज़ हो गए है ।पटना में आज मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि मुझे इस बात का दुख है की मनोनयन से पूर्व उनसे कोई बात नहीं किया गया ।अगर बात की गई होती तो अच्छा होता ।श्री मांझी ने कहा नीतीश कुमार से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी ।श्री मांझी ने कहा पूर्व में कई मामलों पर उनसे भी राय ली गई लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ कि हम्लोगो से कुछ पूछा नहीं गया ।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ोतरी पर भी सवाल उठाया है और कहा कि कहीं ऐसा ना हो इसकी वजह से बाद में परेशानी हो ।
श्री जीतन राम मांझी ने अपने ही सरकार एनडीए पर करारा हमला करते हुए कहा कि सरकार को थोड़ा समझ बूझ कर काम करना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।