देश /डेस्क
जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये है। बरामद हथियारों में खतरनाक एम-4 कार्बाइन, 36 कारतूस, 9600 रुपये और कुछ आपत्तिजनक सामग्री शामिल है। मारे गये आतंकवादी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
इससे पहले सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी को घेर लिया है। शोपियां में शनिवार रात चले एक लंबे एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों को एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन फिलहाल जारी है।बता दे पाकिस्तान द्वारा बीते दिनों सीज फायर की घोषणा की गई थी ।
उसके बावजूद आतंकी संगठनों द्वारा घुसपैठ कि कोशिश की जा रही है ।जिसका मुंहतोड़ जवाब सुरक्षाबलों के द्वारा दिया जा रहा है ।सुरक्षा बलो द्वारा हाल के दिनों में कई आतंकियों को जहन्नुम भेजा गया है।