बिहार :पंखे से लटका मिला रेलवे के इंजीनियर का शव ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /मोतिहारी 

मोतिहारी  के जीवधारा में रेलवे के दोहरीकरण कार्य में लगे त्रिशूल इंडिकॉम में कार्यरत एक इंजीनियरके मौत का मामला प्रकाश में आया है ।जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगो ने सुबह लोगो  ने शव को पंखे से लटकते देखा ।घटना के बाद जहां आसपास के लोगों में दहशत व अफरातफरी का माहौल कायम हो गया ।स्थानीय लोगों की सूचना पर  मोतिहारी पुलिस घटनास्थल पर पहुच मामले की जांच में जुट गई है ।






मृतक इंजीनियर अमर सक्सेना  नालंदा के रागवीर गांव का रहने वाला था व रेलवे के दोहरीकरण में लगी एक निजी कंपनी त्रिशूल इंडिकॉम में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था । पुलिस ने प्रारंभिक जांच व वीडियो, फोटोग्राफी करने के बाद शव को पंखे से उतार  पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है ।पुलिस ने मृतक अमर सक्सेना के परिजनों को सूचना दे दिया है व हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है ।






बिहार :पंखे से लटका मिला रेलवे के इंजीनियर का शव ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!