झारखंड /पलामू
पलामू पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच हुई घंटों मुठभेड़ में पलामू पुलिस को बडी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो कि मुठभेड में हार्डकोर नक्सली महेश भुईंया को पुलिस ने ढेर कर दिया है ।
गौरतलब हो की महेश जेजेएमपी नक्सली संगठन का कमांडर था जिसे पुलिस ने आज रामगढ थाना क्षेत्र के चोरहाट गांव में हुई मुठभेड में पुलिस ने मार गिराया हालाकि कुछ और साथी मौके से भागने में सफल रहे ।
पुरे मुठभेड में पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ इस अभियान का नेतृत्व एएसपी के.विजय शंकर कर रहे थे मौके पर पुलिस ने दो हथियार और कई सामान बरामद किए है ।घटना के बाद मौके का जायजा खुद एसपी संजीव कुमार ने लिया इधर एएसपी की का कहना है कि महेश भुईयां के गांव में होने की सूचना मिली थी इलाके में काफी दहशत फैला रखा था ।
Post Views: 228