दिल्ली /डेस्क
लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उसके घर स्वरूप नगर में से दो तलवारें भी बरामद हुई है। मनिंदर से पूछताछ जारी है । गौरतलब हो कि मनिंदर द्वारा लाल किले पर हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया था उसकी तलवार लहराते हुए तस्वीर वायरल हुई थी । जिसके बाद से ही पुलिस उसके तलाश में जुटी हुई थी ।सूत्रों के मुताबिक पुलिस मनिंदर सिंह को रिमांड पर लेगी ताकि उससे पूछताछ किया जा सके और लाल किले पर हुई हिंसा में शामिल अन्य उपद्रवियों की जानकारी ली जा सके ।बताया जाता है कि इसने कई लोगो को हिंसा के लिए उकसाया है।
लाल किला हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और अभिनेता दीप सिद्धू सहित कई आरोपी अभी तक गिरफ्तार हो चुके है ।26 जनवरी के दिन लालकिला सहित अन्य स्थानों पर हुई हिंसा में 394 पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हुए थे ।जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने इनामो की घोषणा भी की थी और अब जाकर धीरे धीरे सभी पुलिस के शिकंजे में आ रहे हैं ।