देश :आतंकी साजिश के बिहार कनेक्शन का हुआ फिर खुलासा , छपरा के रहने वाले मुस्ताक की गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा, बिहार डीजीपी ने कहा सूचनाएं की जा रही है एकत्रित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /बिहार

जम्मू कश्मीर में जारी आतंकी गतिविधियों के तार एक बार फिर बिहार से जुड़ गए है ।जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान से हथियार लाने में हो रही कठिनाई के बाद आतंकी संगठनों ने बिहार से हथियार लाना शुरू किया है ।बता दे कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी जम्मू में बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे ।लेकिन पुलिस ने साजिश को नाकाम कर दिया था और 7 किलो से अधिक विस्फोटक जप्त किए गए थे।






जिसके बाद आज डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक निजी टीवी चैनल  को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया है । श्री सिंह ने बताया कि जम्मू में गिरफ्तार मुस्ताक बिहार के छपरा का रहने वाला है और अभी तक उसके द्वारा 7 पिस्टल छपरा से लाए गए है ।मालूम हो कि बीते दिनों 2 बड़े आतंकियों कि गिरफ्तारी के बाद पूरा खुलासा हुआ है ।

श्री सिंह ने कहा कि हथियारों की किल्लत दूर करने के लिए हथियार बिहार से लाए जा रहे है साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन अपना पुराना नाम बदल कर नए नाम रख रहे है । श्री सिंह ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा अब रेडीमेड आईडी भेजी जा रही है ।उन्होने कहा कि370 हटने के बाद आतंकी संगठनों में बौखलाहट है । श्री सिंह ने बताया कि आतंकियों के  निशाने पर जम्मू रेलवे स्टेशन,रघुनाथ मंदिर ,जौहरी बाजार सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाके थे ।

श्री सिंह ने छपरा के रहने वाले मुस्तफा और जावेद के साथ इस साजिश में पुलवामा के रहने वाले सुहेल का नाम उजागर किया है ।बता दे कि इससे पूर्व भी कई मौकों पर आतंकियों का बिहार कनेक्शन सामने आता रहा है और आतंक के दरभंगा मॉड्यूल का खुलासा भी सुरक्षा एजेंसियां कर चुकी है और अब छपरा का कनेक्शन सामने आने के बाद बिहार पुलिस भी पूरे मामले को लेकर चौकन्ना हो चुकी है।






बिहार के डीजीपी एस. के.सिंघल ने मामला उजागर होने के बाद कहा कि हमारी टीम जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संपर्क में है और सूचनाएं एकत्रित की जा रही है । श्री सिंघल ने कहा कि आतंकी कनेक्शन पर जांच चल रही है और पूरी जानकारी के बाद करवाई होगी । श्री सिंघल ने कहा जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगी लेकिन आतंकी नेक्सस को तोड़ने का कार्य बिहार पुलिस करेगी और पूरा खुलासा उसके बाद किया जाएगा । मालूम हो कि पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में पूर्व में भी बिहार के बांका का नाम जुड़ा था और अब छपरा का नाम जुड़ा है ।

आतंकियों के तार जिस तरह से बिहार के साथ जुड़ रहे है ऐसे में जरूरत है पुलिस इसे गंभीरता से ले और पूरी साजिश में जो भी शामिल है उसका खुलासा किया जाए ।






देश :आतंकी साजिश के बिहार कनेक्शन का हुआ फिर खुलासा , छपरा के रहने वाले मुस्ताक की गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा, बिहार डीजीपी ने कहा सूचनाएं की जा रही है एकत्रित

error: Content is protected !!