खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत नेपाल से सटे व खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत पानीटंकी पुलिस पोस्ट की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी स्थित झरनाजोत इलाके में अभियान चलाकर नकली डीजल बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया .
इस संबंध में जानकारी देते हुए पानी टंकी पुलिस पोस्ट के ओसी गौतम साह ने बताया कि सूचना मिली की झरनाजोत में एक व्यक्ति बीते तीन दिनों से मिट्टी के तेल में पाउडर की मिलावट कर डीजल बना कर बेच रहा है . उसी के आधार पर झरनाजोत स्थित उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी कर उक्त व्यक्ति के पास से 550 लीटर मिट्टी का तेल एवं एक बोरा पाउडर भी बरामद किया गया . पुलिस द्वारा पूरी घटना की जांच कर रही है .
Post Views: 125