बिहार :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर की जन्मस्थली सहित बांका के पुरातात्विक स्थल का किया दौरा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

जमुई जिला स्थित भगवान महावीर के जन्मस्थान क्षत्रियकुंड में सीएम नीतीश कुमार ने की पूजा अर्चना

बांका जिले के अमरपुर स्थित पुरातात्विक स्थल का भी किया निरीक्षण ,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने आज बांका एक जमुई जिले का दौरा किया ।मालूम हो कि जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित भगवान महावीर की जन्मस्थली क्षत्रियकुंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना कर सूबे वासियों की सलामती के लिए प्रार्थना की ।

हेलीकॉप्टर के जरिए क्षत्रिय कुंड पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने सीधे मंदिर परिसर में जाकर भगवान महावीर के मूर्ति का दर्शन कर पूजा अर्चना की साथ ही मंदिर परिसर में हो रहे कार्यों का अवलोकन भी किया।

इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा क्षत्रियकुंड में भगवान महावीर की स्थापित 2600 साल पुरानी मूर्ति की चोरी हो गई थी।जिसकी बरामदगी सरकार एवं प्रशासन के द्वारा शीघ्र की गई थी। बरामद मूर्ति की पुनः स्थापना कार्यक्रम के उपरांत बीते 2 साल से लगातार मैं इस मंदिर में दर्शन को आ रहा हूं। आज फिर भगवान महावीर की कृपा से उनके दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस मंदिर को जैन सर्किट से जोड़कर मंदिर के भव्यता एवं विशालता को और वृहद रूप देने के लिए सरकार के द्वारा विकास कार्यों को नया आयाम दिया जा रहा है साथ ही साथ सुरक्षा दृष्टिकोण से भी सभी उपाय किए गए हैं।

वहीं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत भदरिया स्थित चांदन नदी के तट पर अवस्थित पुरातात्विक स्थल का परिभ्रमण किया। यहां पर सीएम ने स्थल की खुदाई हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, डीआईजी मनु महाराज, एसपी प्रमोद कुमार मंडल सहित जिले के सभी आला अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगमन पर सुरक्षा दृष्टिकोण से चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए देखे गए। इस मौके पर झाझा विधायक दामोदर रावत सिकंदरा विधायक पर फूल मांगी सहित जदयू के कई वरिष्ठ नेता गण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

बिहार :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर की जन्मस्थली सहित बांका के पुरातात्विक स्थल का किया दौरा

error: Content is protected !!