देश /डेस्क
देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 45,882 नएमरीज मिले है ।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 90,04,366 पहुंच चुकी है।वहीं 584 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,32,162 हो चुकी है ।देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,43,794 है।
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 44,807 लोग ठीक होने के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज किए गए है ।मालूम हो कि 84,28,410 लोग अभी तक बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं ।
गुरुवार (19 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,95,91,786 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,83,397 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
मालूम हो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हरियाणा,राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों की नियुक्ति की है। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में दैनिक नए मामलों और दैनिक मृत्यु दर में वृद्धि के साथ, एनसीआर क्षेत्रों में हरियाणा और राजस्थान के राज्यों में इसका प्रभाव देखा जा रहा है जहां कोविड के पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ रही है। नई दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया,हरियाणा के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और डॉ वी के पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीती अयोग राजस्थान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि डॉ. एसके सिंह, निदेशक (एनसीडीसी) गुजरात टीम का नेतृत्व करेंगे। । मणिपुर टीम के प्रमुख डॉ. एल स्वस्तिकरण, एडिशनल डीडीजी, डीएचजीएस हैं। टीमें कोविड मामलों में तेजी की रिपोर्ट वाले जिलों का दौरा करेंगी और पॉजिटिव मामलों की रोकथाम,निगरानी, परीक्षण, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण उपायों और कुशल नैदानिक प्रबंधन को मजबूत बनाने की दिशा में राज्य के प्रयासों को समर्थन करेंगी।