किशनगंज :एसएसबी ने भारी मात्रा में तस्करी का चायनिज मटर किया जप्त ,तस्कर फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी कि (ई) कंपनी दिघलबैंक मुख्यालय की बीओपी डुब्बाटोला द्वारा रविवार तड़के सुबह सीमा पर नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे भारी मात्रा में चाइनीज मटर के साथ छह साइकिल को जप्त किया. मामले की जानकारी देते हुए कंपनी प्रभारी इस्पेक्टर भगत सिंह फोगाट ने बताया की डुब्बाटोला बीओपी प्रभारी एसआई कैलाश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में बॉर्डर पिलर संख्या 136 के समीप सुबह करीब 3 बजे यह कार्रवाई की गई.

जिसमें 36 बोरा चाइनीज मटर,छह साइकिल को जप्त किया गया.वही तस्कर साइकिल छोड़कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे.

इस्पेक्टर श्री फोगाट ने बताया कि कोविड 19 एवं चुनाव को लेकर सीमा पूरी तरह सील थी. तो तस्करों की गतिविधि भी बंद हो गया था. वही बॉर्डर पर चुनाव के बाद तस्करों की सरगर्मी बढ़ने लगी है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा को लेकर एसएसबी पूरी तरह से तात्पर्य है. किसी भी तरह से तस्करी की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :एसएसबी ने भारी मात्रा में तस्करी का चायनिज मटर किया जप्त ,तस्कर फरार

error: Content is protected !!