यूपी :मोबाइल की कॉल डिटेल से खुलेगा हाथरस मामले का राज ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

हाथरस मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। पीड़ित के परिजनों से लेकर विपक्ष तक न्याय की मांग कर रहा है। इन हालात में आरोपियों और पीड़ित पक्ष के मोबाइल नंबरों की कॉल डीटेल अहम भूमिका अदा कर सकती है। एक निजी समाचार चैनल के मुताबिक मृतिका और आरोपी संदीप दोनों के बीच सैकड़ों बार मोबाइल फोन पर बात हुई है ।

बता दे की पूरे देश की नजर इस मामले पर बनी हुई है ।वहीं आज यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दायर किया है उसमे साफ तौर पर कहा गया है कि मृतिका के साथ गैंग रेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है साथ ही शव को रात में जलाने के मामले पर कहा गया कि खुफिया एजेंसियों द्वारा जातीय हिंसा करवाने की सूचना थी जिसके बाद परिवार कि अनुमति से यह फैसला लिया गया ।मालूम हो कि आज चार पीएफआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को कई दस्तावेज मिले है जो यह साबित करते है कि उत्तर प्रदेश को दंगो की आग में झोंकने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा था ।बता दे कि पुलिस ने पूरे मामले में अभी तक एक दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज किया है ।

हाथरस की घटना को लेकर पूरे देश में यह सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर उसकी हत्या किसने की वहीं गांव वालो का कहना है कि निर्दोष युवकों को फंसाया जा रहा है। गांव वालो का यह भी कहना है कि मामला हॉनर किलिंग से जुड़ा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार जांच एजेसियों ने चारों आरोपियों के मोबाइल फोन की काल डीटेल निकलवाई है। साथ ही पीड़ित के परिजनों के नंबरों की भी सीडीआर निकलवाई है।

पुलिस मिलान कर रही है कि वारदात वाले दिन आरोपियों और पीडि़तों के परिजनों की लोकेशन कहां-कहां थी। आरोपी के परिजन लगातार कह रहे हैं कि घटना के वक्त वे वहां मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच फोन पर बात होती थी या नहीं। दोनों पक्षों के घर आसपास होने के चलते संबंध कैसे थे।

यूपी :मोबाइल की कॉल डिटेल से खुलेगा हाथरस मामले का राज ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!