किशनगंज :जल नल योजना में ग्रामीणों ने अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप ,विभाग से की शिकायत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 08 में जलनल योजना कार्य में बरती जा रही है अनियमितता, ग्रामीणों ने नप कार्यपालक पदाधिकारी से की कार्य की जांच की मांग।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माध्यम से हर घर नल हर घर जल हेतु सूबे में नलजल योजना का कार्य प्रारंभ किया गया है ताकि आमजनो को शुद्ध पेयजल मिल सके एवम आमजन असुद्ध जल के कारण होने वाली बीमारियों से बच सके।

वहीं इसी कड़ी में बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत भी 18 वार्डों में हर घर नलजल योजना के तहत कार्य टेंडर के माध्यम से प्रारंभ कर दी गई है एवम नप कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा जलनल योजना से जुड़े संवेदकों को विभाग के द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के आधार पर जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिया जा चुका है।बावजूद इसके भी संवेदकों के माध्यम से मनमाने तरीके से नलजल योजना के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 08 बमभोला चौक में मंगलवार के दिन संवेदक के द्वारा नलजल योजना के कार्य हेतू पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था तभी स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य में अनियमितता की बात कहते हुए नप कार्यपालक पदाधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्य की जांच की मांग की है।


स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक के द्वारा मनमाने तरीके से महज दो फिट गढ़ा कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।जो कि विभागीय नियमो के विरुद्ध है।

वहीं इस सम्बंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा किये गए शिकायत पर मामले की जांच की जायेगी।मामले की जांच हेतू कनीय अभियंता मो वसी रेजा को आदेश दिया गया है जल्द ही मामले की जांच कर उचित करवाई की जायेगी।

किशनगंज :जल नल योजना में ग्रामीणों ने अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप ,विभाग से की शिकायत

error: Content is protected !!