किशनगंज : पहाड़कट्टा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पहाड़कट्टा थाना के अन्तर्गत छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र क़े तहत कुसियारबाड़ी में शराब की नसें में धुत हंगामा कर रहे एक युवक को छत्तरगाछ ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि के बाद जेल भेज दिया है।

युवक की पहचान सहिद ( 32 ) निवासी कोल्था के रूप में हुई है।पुलिस ने थाना कांड संख्या 82/20 दर्ज कर सहीद को जेल भेज दिया है ।

वहीं एक अन्य मामले में पहाड़कट्टा पुलिस ने सोमवार रात को गुप्त सूचना के तहत सुमन दास निवासी नया हाट थाना पोठिया को बलदिया चोक के समीप खदेड़ कर पकड़ लिया पकड़े गए दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

किशनगंज : पहाड़कट्टा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!