गलगलिया/चंदन मंडल
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में सोमवार की देर रात गलगलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना अंतगर्त हाथीडुब्बा की सड़क पर रविवार को देर रात एक कार को चेकिंग अभियान तहत रोका गया। चेकिंग के क्रम में उक्त कार से 6 लाख रुपये बरामद किया गया।
पैसे से संबंधित सही जानकारी नहीं मिलने पर कार चालक मोहम्मद अंजार आलम व बरामद हुए 6 लाख रुपये की गलगलिया पुलिस ने इसकी सूचना सीओ को दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ पहुंचे और रुपये जब्त कर उक्त व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चले गए। गलगलिया पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद अंजार आलम और ईट भट्ठे का मालिक बताया गया।
गलगलिया पुलिस ने मोहम्मद अंजार आलम से पैसे के बारे में जब पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं ईट भट्टे का मालिक हूं और यह 6 लाख रुपये मजदूरों को देना है। लेकिन वह इसका ठोस प्रमाण नहीं दे पाए। पुलिस को पैसे से संबंधित सही जानकारी नहीं मिलने पर पैसे को जब्त करते हुए फ्लाइंग स्क्वायड टीम को सौंप दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।