पटना/संवादाता
बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों की सूची जारी की है ।मालूम हो कटिहार के प्राणपुर से विधायक सह मंत्री विनोद सिंह की पत्नी को इस बार बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है ।
गौरतलब हो कि श्री विनोद सिंह बीमार है और अस्पताल में भर्ती है जिसकी वजह से निशा सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है ।वहीं मधुबनी से राणा रणधीर सिंह, गया- प्रेम कुमार
मोतिहारी- प्रमोद कुमार, लखीसराय – विजय सिन्हा बनमनखी- कृष्ण कुमार ऋषि, चैनपुर- ब्रजकिशोर बिंद,पटना साहिब- नंदकिशोर यादव, बांका- रामनारायण मंडल,,लैरिया- विनय बिहारी, बेतिया- रेणु देवी,रामनगर- भागीरथी देवी, रक्सौल- अजय सिंह ,ढाका- पवन जायसवाल, राघोपुर- सतीश राय,हाजीपुर- अवधेश पटेल, छातापुर- नीरज बबलू, कटिहार- तारकिशोर प्रसाद, पूर्णिया- बिजय खेमका ,दरभंगा- संजय सराबगी, जाले- जिवेश मिश्रा,जमुई- श्रेयशी सिंह, गोह- मनोज शर्मा,भभुआ- रिंकी पांडेय, मोहनिया- निरंजन राम,प्राणपुर- निशा सिंह, दीघा- संजीव चौरसिया , कुम्हरार- अरुण कुमार सिंह, सिवान- ओम प्रकाश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है ।
वहीं दरौंदा- व्यास सिंह, अमनौर- शत्रुघ्न तिवारी
कुढ़नी- केदार गुप्ता, पारू- अशोक कुमार सिंह
परिहार- गायत्री देवी यादव, राजनगर- रामप्रीत पासवान बीजेपी के उम्मीदवार होंगे
वहीं कई विधायकों के टिकट कटने की भी खबर है साथ ही अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भी कल तक होने की संभावना है ।मालूम हो। कि तीन चरणों में विधान सभा का चुनाव होना है और 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है ।जारी किए गए सूची में तीनों चरणों में चुनाव लडने वाले उम्मीदवार शामिल है।