किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बाजार में बाइक की डिक्की खोलने के क्रम में ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथों दबोच लिया।जिसकी जमकर धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने छत्तरगाछ ओपी पुलिस के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तरगाछ बाजार में फाता पोखर जलपाईगुड़ी बंगाल निवासी भरत दास पिता प्रीतम दास इस्लामपुर निवासी शंभू साह के मोटरसाइकिल का डीक्की मास्टर चाबी से खोल रहा था।इसी दरम्यान बाइक मालिक शंभू साह की नजर जब बाइक पर पड़ी तो वह शोर मचाया।
आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई और चोर को पकड़ कर पहले उसकी जमकर पिटाई की उसके बाद उसे छत्तरगाछ ओपी पुलिस के हवाले कर दिया।
इधर ओपी प्रभारी प्रितम रजक ने बताया कि डीक्की खोलने के क्रम में पकड़ा गया चोर फातापोखर जलपाईगुड़ी बंगाल निवासी भरत दास के झोला से डिक्की खोलने वाला लोहे का कई सामान के साथ खूजली करने वाला पाउडर भी बरामद किया गया है। वहीं बाइक मालिक इस्लामपुर निवासी शंभू साह के द्वारा ओपी में दिया गया लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए भरत दास को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने भेजने की प्रक्रिया चल रही है।