किशनगंज : डमी मतदान केन्द्र का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया उद्घाटन ,मतदान कर्मियो को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

विधान सभा चुनाव के निमित्त मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण हेतु ईवीएम एव वीवीपैट से सभी कर्मियो और आम मतदाताओं को रू ब रू (फैमिलीयराइजेशन) कराने के उद्देश्य से बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज में डमी आदर्श मतदान केन्द्र(बूथ) का अधिष्ठापन्न किया गया है।मालूम हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार शनिवार को उक्त डमी आदर्श मतदान केन्द्र का उद्घाटन शाहनवाज अहमद नियाजी, अनुमंडलाधिकारी के द्वारा किया गया।

गौरतलब हो कि बालिका उच्च विद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के कोविड 19 संबधी दिशा निर्देशों के आलोक में आदर्श मतदान केंद्र का डमी (नमूना) मतदान केंद्र बनाया गया है ।ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले मतदान कर्मी,अधिकारी, मतदाता कोविड के परिप्रेक्ष्य में अपने मतदान केंद्र पर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवम सुरक्षत्मक उपायों को जान सके एवम पूरी निश्चिंतता के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग ले सके। अनुमंडल दंडाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी,54 किशनगंज विधानसभा ने आज इस नमूना मॉडल बूथ का उद्घाटन के उपरांत उसकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।मालूम हो कि रैंप, बिजली, पानी,शौचालय, शेड से लेकर वह सभी व्यवस्था की गई है,जो निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित है।

ताकि कोविड 19 को लेकर थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन, निर्धारित समाजिक दूरी, आदि सभी व्यवस्था के साथ Covid 19 के परिप्रेक्ष्य में बूथ संचालन की प्रक्रिया देखी जा सकती है। मौके पर रंजीत कुमार,डीपीआरओ,मेहताब रहमानी,डीपीओ शिक्षा, जिला कृषि पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम ,किशनगंज के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, डमी आदर्श मतदान केंद्र के द्वारा आम मतदाताओं में covid 19 के परिप्रेक्ष्य में मतदाताओं को बूथ पर मिलने वाली सुविधा से जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा जोर शोर से
प्रयास किया जा रहा है ।

किशनगंज : डमी मतदान केन्द्र का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया उद्घाटन ,मतदान कर्मियो को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

error: Content is protected !!