बिहार : पुष्पम प्रिया चौधरी बांकी पुर विधान सभा क्षेत्र से लड़ेंगी चुनाव ,नीतीश कुमार और लालू यादव को दिया चुनौती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने पटना के बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने कि घोषणा की है ।मालूम हो कि पार्टी बिहार में सभी विधान सभा सीटों पर चुनाव लडेगी और अभी तक कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी पुष्पम प्रिया चौधरी के द्वारा कि जा चुकी है ।जिसके बाद आज उन्होंने खुद की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को भी चुनाव लड़ने की चुनौती दी है

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार और मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी से गुज़ारिश करती हूँ और ससम्मानपूर्वक चुनौती देती हूँ कि वे अपने-अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवारों को पटना के इस ऐतिहासिक सीट और आपकी 45 वर्षों की राजनीति के केंद्र से चुनाव लड़ाएँ और अपने-अपने 15 वर्षों के शासन पर जनमत-संग्रह प्राप्त करें ।

पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि क्योंकि यह चुनाव उनके तीस साल के तथाकथित सामाजिक न्याय और सुशासन के दावों और बिहार के बीच है।उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, आपने अपने 15 वर्षों के शासन में एक भी चुनाव नहीं लड़ा। आप अपनी इस ऐतिहासिक राजधानी से चुनाव लड़ें क्योंकि बिहार आपका जवाब चाहता है और हम बिना जवाब के आपको जाने नहीं देंगे। मालूम हो कि पुष्पम प्रिया चौधरी लगातार जन संपर्क अभियान चला कर लोगो के बीच पहुंच रही है और उन्हें समर्थन भी मिल रहा है ।मालूम हो कि उन्होने 2 विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लडने कि घोषणा कि है ।

हालाकि जनसंपर्क में जुटने वाली भीड़ वोट में कितना बदलती है यह तो चुनावी नतीजों के बाद ही पता चलेगा फिलहाल ब्लैक ड्रेस वाली पुष्पम ने विरोधियों कि धड़कने तो बढ़ा ही दी है ।

बिहार : पुष्पम प्रिया चौधरी बांकी पुर विधान सभा क्षेत्र से लड़ेंगी चुनाव ,नीतीश कुमार और लालू यादव को दिया चुनौती

error: Content is protected !!