देश : हाथरस मामले पर राजनीति तेज ,राहुल प्रियंका को पुलिस ने भेजा वापस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

राहुल गांधी का एक ट्रैक रिकॉर्ड है कि जब भी वो विदेश से वापिस लौटते हैं वो फोटो ऑप करवाने में लग जाते हैं। जो आज एक्सप्रेस-वे पर चल रहा है वो भी फोटो ऑप ही है। उनकी और प्रियंका गांधी जी की तरफ से न ही कोई सहानुभूति न ही कोई संवेदनशीलता दिख रही है: यूपी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

देश/डेस्क

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय युवती की कथित तौर पर हुई बलात्कार के बाद हुए मौत के बाद देश में राजनीति गरमा गई है और सत्ता पक्ष एवं विपक्ष मामले को लेकर आमने सामने है ।मालूम हो कि मंगलवार को युवती कि मौत इलाज के दौरान हो गई थी ।

जिसके बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी  पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने जा रहे थे । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद वे पैदल ही हाथरस के लिए निकल गए।

इसके बाद, पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर दोनों कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके लाठी मारकर गिरा दिया। जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोका गया था, वहां से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है। उधर, हाथरस जिलाधिकारी पी.के. लक्षकार ने बताया कि जिले में सीआरपीसी की धारा-144  लागू कर दी गई है, जो आगामी 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।

वहीं बाद में पुलिस ने दोनों भाई बहन को हिरासत में ले लिया और गौतबुद्धनगर के गेस्ट हाउस ले गए ।जहा से देर शाम पुलिस द्वारा  उन्हें दिल्ली सीमा तक पहुंचने की बात कही जा रही है ।पुलिस ने राहुल गांधी को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया है ।दूसरी तरफ घटना के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी योगी सरकार पर हमला बोलते हुए यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है ।

मालूम हो कि पूरे मामले पर यूपी के एडीजी ने लड़की के साथ बलात्कार कि पुष्टि नहीं होने कि बात कही है वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले कि जांच के लिए SIT टीम का गठन कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है ।

देश : हाथरस मामले पर राजनीति तेज ,राहुल प्रियंका को पुलिस ने भेजा वापस

error: Content is protected !!