किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 स्थित देवरी में रेतुआ नदी के भीषण कटाव से पीड़ित परिवार परेशान हैं।ज्ञात हो कि विगत 24 सितम्बर को रेतुआ नदी में बाढ़ आने से यहाँ के 5 परिवारों का घर नदी में कट गया और वे विस्थापित हो कर सड़क किनारे किसी तरह गुजर बसर कर रहें हैं।

पीड़ितों ने बताया घर कटने के बाद प्रशासन द्वारा राहत सामग्री मिली थी,लेकिन घर कटने के बाद से बेघर होकर जीवन गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है।घर बनाने के लिए अपनी जमीन नहीं है और ना ही कहीं जमीन मिल रही है।कटाव पीड़ितों में नर बहादुर सिंह,मु० महामुनि हेम्ब्रम,सुकल बेसरा,सीता मुर्मुर, सोम सोरेन ने बताया उन्हें अपनी जमीन नहीं है।अब घर बनाने में परेशानी हो रही है।
Post Views: 179