किशनगंज :जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को मतदान हेतु दिलवाई गई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता


बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिलाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार मतदाताओं मताधिकार के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वीप कोषांग के द्वारा जीविका,किशनगंज के माध्यम से किशनगंज जिला के किशनगंज सदर,दिघलबैंक,बहादुरगंज,व कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर निर्वाचन में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी हेतु मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

गुरुवार को सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकालते हुए जीविका दीदियों के द्वारा संगोष्ठी आयोजित कर मतदाताओं को प्रेरित किया गया।वहीं आयोग द्वारा निर्धारित covid 19 प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए विभिन्न सुविधाओं,लोकतंत्र के महापर्व के मतदान के महत्व की चर्चा की गई।साथ ही, जीविका दीदियों ने बताया कि किसी को भी वोट दें ,लेकिन स्वतंत्र रूप से वोट अवश्य करे। लोकतंत्र में एक एक मत का महत्व होता है। मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र और समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


वोट करने से सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होगा।
मास्क लगाकर वोट देने बूथ पर चलने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया।लोकतंत्र में मताधिकार का महत्व समझाते हुए जीविका दीदियों ने स्थानीय निवासियों से शत प्रतिशत मत प्रयोग करने का अनुरोध किया किया साथ ही भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र रूप से वोट करने हेतु जीविका दीदियों की उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलवाई।

किशनगंज :जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को मतदान हेतु दिलवाई गई शपथ

error: Content is protected !!