स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रभक्ति से गूंजा प्रखंड मुख्यालय।
किशनगंज /विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय का वातावरण देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर हो गया। अवसर था कुशल युवा केंद्र (KYP) के छात्रों द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा शोभायात्रा का, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।यह शोभायात्रा ब्लॉक कैंपस से आरंभ हुई, जो BRCC भवन, थाना परिसर, मुख्य बाजार मार्ग से गुजरते हुए पुनः ब्लॉक कैंपस में आकर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान नगर की सड़कों पर तिरंगों की लहराती कतारें और गगनभेदी नारों की गूंज ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया। “इंकलाब जिंदाबाद”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से टेढ़ागाछ का कोना-कोना गूंज उठा।शोभायात्रा में शामिल छात्रों ने अमर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
यात्रा के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया और उनके उत्साह की सराहना की। इस आयोजन को सफल और यादगार बनाने में पूरे KYP परिवार तथा सहयोगियों की सक्रिय भूमिका रही। केंद्र के डायरेक्टर शमीम अख्तर ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है। हमें सदैव अपने देश की सेवा में तत्पर रहना चाहिए।” उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि जैसे गगनचुंबी तारे अंधेरे में भी चमकते हैं, वैसे ही अपने सपनों और उद्देश्यों को ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
शोभायात्रा ने न केवल टेढ़ागाछ में देशभक्ति का जोश जगाया, बल्कि युवाओं के हृदय में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण की भावना को भी प्रज्वलित कर दिया। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टेढ़ागाछ की स्मृतियों में लंबे समय तक अंकित रहेगा।