राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक: प्रत्येक रैयत के घर पहुंचेगा राजस्व विभाग, पंचायतों में लगेंगे विशेष शिविर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाए जाने वाले राजस्व महा अभियान को लेकर बृहस्पतिवार को अंचलाधिकारी शशि कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, किसान सलाहकार, स्वच्छता पर्यवेक्षक, विकास मित्र सहित विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद रहे। सीओ शशि कुमार ने बताया कि इस महाअभियान के तहत आम रैयतों को दो महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी:छुटी हुई जमाबंदी का डिजिटाइजेशनडिजिटली उपलब्ध जमाबंदियों में त्रुटियों का सुधार दाखिल-खारिज सेवा के तहत:उत्तराधिकार और पारिवारिक बंटवारे से संबंधित मामलों का विधिवत निष्पादन

घर-घर जाकर मिलेगा आवेदन प्रपत्र, फिर लगेंगे पंचायतवार शिविर सीओ ने बताया कि 16 अगस्त से प्रत्येक रैयत के घर जाकर राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा जमाबंदी पंजी, आवेदन प्रपत्र और अन्य आवश्यक कागजात वितरित किए जाएंगे। यह वितरण 16 से 22 अगस्त तक किया जाएगा। इसके पश्चात प्रत्येक पंचायत में अलग-अलग तिथि को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 22 अगस्त और 26 अगस्त को भोरहा, कालपीर, हाटगांव एवं हवाकोल में शिविर लगेंगे। अन्य पंचायत सरकार भवनों में भी दो-दो विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में मिलेगा सुधार और दाखिल-खारिज का मौका

उक्त शिविरों में रैयत द्वारा भरे गए प्रपत्र जमा किए जाएंगे। रैयत अपनी जमाबंदी में नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान आदि से जुड़ी अशुद्धियों का सुधार करवा सकते हैं।रैयत की मृत्यु के उपरांत उत्तराधिकारी के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी के सृजन हेतु भी आवेदन लिए जाएंगे। वहीं, संयुक्त जमाबंदी के बंटवारे के मामलों में आपसी सहमति या न्यायालय के आदेश के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी सृजन हेतु भी प्रपत्र जमा होगा।

सीओ शशि कुमार ने स्पष्ट किया कि जमाबंदी में सुधार, डिजिटाइजेशन और दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित विभागीय नियमों के अनुसार ही संपन्न होगी। प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नियमों के तहत विधिवत किया जाएगा।

बैठक में राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक: प्रत्येक रैयत के घर पहुंचेगा राजस्व विभाग, पंचायतों में लगेंगे विशेष शिविर

error: Content is protected !!