गुरूवार को दिघलबैंक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुढ़ेली के शिक्षकों व बच्चों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाला।इस दौरान तिरंगे को हाथ में लेकर निकले बच्चों व शिक्षकों ने विद्यालय के पोशक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों से आजादी के महोत्सव में शामिल होने तथा अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को आह्वान किया।

रैली के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिन्द के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली से निकाले गये तिरंगा यात्रा के साथ चल रहे विद्यालय के प्रधान शिक्षक विक्रम मिश्रा ने कहा की यह तिरंगा यात्रा देश की स्वतंत्रता के के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जन-जन में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से निकाला गया है।

इस दौरान प्रधान शिक्षक विक्रम मिश्रा सहित शिक्षक नरेश कुमार, सुनील कुमार ,मारिया निजामी सहित स्थानीय लोग व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।