दिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात सिंह इंटरप्राइजेज के मालिक सच्चिदानंद सिंह की दुकान के पीछे से वेंटीलेटर तोड़कर चोरों ने छत के रास्ते भीतर प्रवेश किया और वहां से दो एलईडी टीवी चुरा लिए। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो युवकों को टीवी ले जाते हुए देखा गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने इमरान (पिता गुलाम अख्तर, निवासी दिघलबैंक) और सोहेल (पिता नुरुल, निवासी चूड़ीपट्टी, दिघलबैंक) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अमर कुमार (पिता पृथ्वी चंद्र साह, निवासी दिघलबैंक) के घर से चोरी हुए दोनों टीवी बरामद कर लिए गए।
थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।