बिहार वासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त, सीएम ने उपभोक्ताओं ने किया संवाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित अशोक सम्राट भवन में बिजली उपभोक्ता से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल
ने किया ।

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि किशनगंज में कुल 69 केंदों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यकम का आयोजन किया गया।इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगो का लक्ष्य है कि हर घर रोशनी से जगमगाए और बिजली का खर्च किसी परिवार पर बोझ न बने।

बिजली उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया,जिनके संयुक्त प्रयासों से यह योजना संभव हो सका है। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा वर्ग तक सभी ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। कई ग्रामीणों ने कहा कि इससे उन्हें मासिक खर्च में बड़ी राहत मिली है।

और बच्चों की पढ़ाई तथा घरेलू जरूरतों में सुधार आएगा। यह आम लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। गांव की एक महिला ने कहा कि अब बिजली का बिल नहीं आएगा तो हम बच्चों की पढ़ाई और दूसरी ज़रूरतों पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे,बल्कि यह ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

Leave a comment

बिहार वासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त, सीएम ने उपभोक्ताओं ने किया संवाद

error: Content is protected !!