फारबिसगंज में सीएम नीतीश कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बिजली उपभोक्ताओं ने सीएम का जताया आभार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज कॉलेज परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन संवाद कार्यक्रम किया गया. विगत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा बिजली उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू बिजली उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की गई थी. जिसका लाभ शहरी उपभोक्ता को 550 तथा ग्रामीण उपभोक्ता को 306 रुपए की बिजली निःशुल्क प्रदान की जाएगी, जो कि माह अगस्त में उपभोक्ता को प्रदान हो रही है.

संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली देकर बिहार एक महावपूर्ण कीर्ति मान स्थापित कर रही है पूर्व में जहां अनुदान पर बिजली व्यवस्था टिकी थी वहीं आज 125 यूनिट बिजली सहयोग करके बिहार अपनी खोई हुई गौरव को प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि इस प्रभावी योजना से आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ता को काफी मदद मिल रही है.

जहां उपभोक्ताओं में इस योजना से खुशी है, वही हमें भी अपने प्रदेश की जनता को देख कर प्रसन्नता हो रही है.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के सभी उपभोक्ता को सौर ऊर्जा देकर बिहार बिजली को देश अग्रणी बनाया जाएगा.समारोह में उपस्थित फारबिसगंज विधायक विद्या सागर केशरी उर्फ मंचन केसरी ने मुख्यमंत्री के इस योजना को सराहना देते हुए कहा कि फारबिसगंज में बिजली की सुदृढ़ स्थिति के साथ-साथ 125 यूनिट का मिश्रण समाज के लिए गौरव की बात है.

Leave a comment

फारबिसगंज में सीएम नीतीश कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बिजली उपभोक्ताओं ने सीएम का जताया आभार

error: Content is protected !!