विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ ने 5 सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर किया काम,उग्र आंदोलन की चेतावनी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिले के विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ द्वारा 5 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से काली पट्टी बांध कर कार्य कर रहे है ।मालूम हो कि संविदा कर्मी 14 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर कार्यालय दायित्व का निर्वहन करेंगे।उसके बस  मांग पूरी नहीं होने पर 16 अगस्त से महाअभियान कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरना सत्याग्रह करने को विवश होंगे।

आंदोलन कारी कर्मियों का कहना है कि सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मी यथा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी विशेष सर्वेक्षण कानून गो, विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक विगत 5 वर्षों से विभाग मेहनत एवं ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उक्त पदों पर नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष कार्य अनुभव हेतु पांच अंक की अधिमान्यता दी जाए।

 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक को क्रमशः सहायक अभियंता और असैनिक कनीय अभियंता, असैनिक निम्न वर्गीय उच्च वर्गीय लिपिक के समतुल्य वरीयता के अनुसार वेतन प्रदान किया जाए।

मांग की प्रमुख बिंदु

1. विशेष सर्वेक्षण कर्मी यथा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी/विशेष सर्वेक्षण कानूनगो/विशेष सर्वेक्षण अमीन/विशेष सर्वेक्षण लिपिक की सेवा नियमित / 60 वर्ष किया जाय।

2. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी/विशेष सर्वेक्षण कानूनगो/विशेष सर्वेक्षण अमीन/विशेष सर्वेक्षण लिपिक को क्रमशः सहायक अभियंता असैनिक (ए), कनीय अभियंता असैनिक (जे), उच्चवर्गीय लिपिक (यूडीसी) के पद पर नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष कार्य अनुभव हेतु 5 अंक की अधिमानता दिया जाय।

3. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी/विशेष सर्वेक्षण कानूनगो/विशेष सर्वेक्षण अमीन/विशेष सर्वेक्षण लिपिक को क्रमशः सहायक अभियंता असैनिक (ए), कनीय अभियंता असैनिक (जे), निम्नवर्गीय/उच्चवर्गीय लिपिक (यूडीसी) के समतुल्य वरीयता के अनुसार वेतन प्रदान किया जाय।

4. दिनांक 07/06/2022 एवं 21/01/2023 को संघ के मांगो पर निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप बिहार, पटना और संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता-सह-बैठक में मांगो पर बनी सहमति के आलोक में आदेश निर्गत किया जाय।

5. सभी सर्वेक्षण कर्मियों को ईएसआईसी कार्ड उपलब्ध कराया जाय साथ ही ईपीएफओ में सरकार के तरफ से अंशदान प्रदान किया जाय।

Leave a comment

विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ ने 5 सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर किया काम,उग्र आंदोलन की चेतावनी

error: Content is protected !!