पुलिस ने 841.65 लीटर शराब किया जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के
क्रम में जिले की सुखानी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

मालूम हो कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 841.65 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है।दअरसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक पिकअप वाहन से बड़ी संख्या में शराब की खेप पहुंचने वाली है।

जिसके बाद तत्काल सुखानी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में NH-327-E तातपौवा गाँव मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही पिकअप जिसका रजि० नं0-BR11GF3844 को रोका गया। उक्त पिकअप वाहन की जॉच हेतु थाना ला कर विधिवत् तालाशी ली गयी, जिसमें कुल 841.65 ली0 अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।


वही मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरज कुमार, उम्र 19 वर्ष, पे०-संजय सिंह, सा०-विषहरिया थाना-कोढा, जिला-कटिहार के रूप में हुई है ।

पुलिस के द्वारा मामले में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष धर्मपाल कुमार,पाठामारी थाना अध्यक्ष आनंद कुमार, अजय कुमार, रूपेश कुमार , अनुप कु० बैठा एवं अन्य लोग शामिल थे ।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

पुलिस ने 841.65 लीटर शराब किया जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!