सूखे नशे की चपेट में युवा पीढ़ी,कटिहार में एक दर्जन युवा गिरफ्तार,स्मैक बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/ क़ुरसेला/प्रतिनिधि 

बिहार में सूखे नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है ।ताजा मामला कटिहार जिले के कुर्सेला का है जहां पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवकों को स्मैक का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक 

 थाना क्षेत्र के तीनघड़िया स्थित अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय के पुराने भवन से स्मैक का सेवन करते हुए 14 युवकों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल किया है।

 थानाध्यक्ष धर्मप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय के पुराने भवन में नशे के सौदागरों द्वारा युवाओं के बीच सुखा नशा परोसा जाता है और परिक्षेत्र के युवा सुनसान स्थान देखकर भारी मात्रा में इसका सेवन करते है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु पहुंची कुरसेला पुलिस ने विद्यालय के पुराने भवन पहुंचकर सेवन के लिए लिए गए 3.1 ग्राम स्मैक के साथ कुल 14 युवको को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। गिरफ्तार युवकों के पास से पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है।इस कारवाई के बाद नशे के कारोबारियों में जहां हड़कंप मचा है वहीं पुलिस की कारवाई का बुद्धिजीवी वर्ग सराहना कर रहे है ।

सूखे नशे की चपेट में युवा पीढ़ी,कटिहार में एक दर्जन युवा गिरफ्तार,स्मैक बरामद 

error: Content is protected !!