अररिया:जिले के विभिन्न प्रखंडों में 11.56 करोड़ की लागत से बनेंगे 27 प्री फेब स्वास्थ्य उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय द्वारा आज जिलावासियों को करोड़ों की लागत से बनने वाले नये स्वास्थ्य परियोजना की सौगात दी गई है। फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत ठीलामोहन में आयोजित एक विभागीय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में 11.56 करोड़ की लागत से बनने वाले प्री फेब स्वास्थ्य उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, अररिया अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप विधायक विद्यासागर केशरी, विधायक जयपप्रकाश यादव, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज शैलजा पांडेय, बीएमएसआईसीएल के डीजीएम शशि शेखर कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर मेहताब आलाम, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 03 हजार से 05 हजार की आबादी वाले इलाकों में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की जा रही है। इससे राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सकेगा। इसके तहत निर्धारित मापदंडों के 1350 वर्ग फिट में बनने वाले प्रति इकाई प्री फेब स्वास्थ्य उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण पर 42.84 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।

इसमें वेलनेस हॉल, चिकित्सक कक्ष, नर्स कक्ष टीकाकरण कक्ष, डे-केयर वार्ड प्रयोगशाला सहित मेडिकल फर्नीचर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं होगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य के हर एक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी है।

स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी आवश्यकताएं होगी पूरी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने एवं स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने दिशा में ये स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे सुदूरवर्ती इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच लोगों तक सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जा सकेगा। लोगों का समय रहते समुचित इलाज संभव हो सकेगा।

अररिया व फारबिसगंज में बनेंगे सात-सात प्री फेब स्वास्थ्य उपकेंद्र

जिन 27 स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया गया है। उसमें 07 स्वास्थ्य उपकेंद्र अररिया प्रखंड क्षेत्र में, 07 स्वास्थ्य उपकेंद्र फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में, भरगामा प्रखंड क्षेत्र में 04, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में 06 व जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में 01 व सिकटी प्रखंड क्षेत्र में 02 स्वास्थ्य उपकेंद्र शामिल हैं। बताया गया कि प्रति इकाई एक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लगभग 42.84 लाख खर्च किये जायेंगे। इस तरह जिल में बनने वाले कुल 27 प्री फैब स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण पर कुल 11.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सुदूरवर्ती गांवों तक होगी बुनियादी सेवाओं की पहुंच

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि प्री फेब स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण होने से जिले के सुदूरवर्ती इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान होगी। इससे जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हम सुदूरवर्ती गांवों तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने में सक्षम हो सकेंगे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

अररिया:जिले के विभिन्न प्रखंडों में 11.56 करोड़ की लागत से बनेंगे 27 प्री फेब स्वास्थ्य उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

error: Content is protected !!