किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ भारत नेपाल सीमा स्थित एसएसबी 12वीं बटालियन पैकटोला के जवानों ने गुरुवार को लगभग सुबह 5:35 में मैत्री मार्ग से नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाए जा रहे 5 मवेशियों को सीमा पर तैनात नाका पार्टी द्वारा जब्त किया गया।
यह कार्रवाई सीमा चौकी की सक्रियता और चौकसी का परिणाम है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पार्टी कमांडर सह उप निरीक्षक मदन बौरा के नेतृत्व में की गई।
टीम में शामिल भारत सिपाही सचिन, रोशन कुमार और मनीष कुमार पासवान ने पिलर संख्या 154 के समीप गशती के दौरान मवेशियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।नाका पार्टी द्वारा अवैध पशु तस्करी पर लगाम लगाने की यह सराहनीय पहल है। जब्त किए गए मवेशियों को संबंधित विभाग को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सीमा पर तस्करी जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।